संदग्धि परस्थितिि में महिला की मौत
संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत झुमरीतिलैया. तिलैया बस्ती निवासी जानकी देवी पति बालेश्वर यादव की मौत शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. इस संंबंध में मृतका के भाई नवादा बस्ती निवासी भागवत यादव पिता स्व टुकन गोप ने तिलैया थाना […]
संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत झुमरीतिलैया. तिलैया बस्ती निवासी जानकी देवी पति बालेश्वर यादव की मौत शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. इस संंबंध में मृतका के भाई नवादा बस्ती निवासी भागवत यादव पिता स्व टुकन गोप ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरी बहन का विवाह 10 वर्ष पूर्व हुई थी. उन्होंने मामले की जांच की मांग की़