काउंसेलिंग का आज विरोध करेंगे पारा शक्षिक
काउंसेलिंग का आज विरोध करेंगे पारा शिक्षककोडरमा. शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में डीएसइ पर अनियमितता बरतने व मनमानी करने का आरोप लगा रहे शिक्षक सोमवार को होनेवाली शिक्षक नियुक्ति काउंसेलिंग का विरोध करेंगे. पारा शिक्षक संघ के विजय कुमार पांडेय ने बताया कि विभाग के पास अब दो ही विकल्प बचे हैं. या तो हमारे द्वारा […]
काउंसेलिंग का आज विरोध करेंगे पारा शिक्षककोडरमा. शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में डीएसइ पर अनियमितता बरतने व मनमानी करने का आरोप लगा रहे शिक्षक सोमवार को होनेवाली शिक्षक नियुक्ति काउंसेलिंग का विरोध करेंगे. पारा शिक्षक संघ के विजय कुमार पांडेय ने बताया कि विभाग के पास अब दो ही विकल्प बचे हैं. या तो हमारे द्वारा लगाये गये आरोप अगर गलत हैं, तो हम पर कानूनी कार्रवाई की जाये अथवा नियमत: बहाली प्रक्रिया अपनायी जाये.