मारपीट की दो प्राथमिकी दर्ज
मारपीट की दो प्राथमिकी दर्ज बरही. चुनाव के दौरान कोनरा मदरसा बूथ पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी. घटना को लेकर बरही थाना में मामला दर्ज कराया गया है. प्रथम पक्ष के कोनरा पंचायत के निवर्तमान मुखिया मो ताजउद्दीन उर्फ लल्लू ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार मो सलीम, सनी […]
मारपीट की दो प्राथमिकी दर्ज बरही. चुनाव के दौरान कोनरा मदरसा बूथ पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी. घटना को लेकर बरही थाना में मामला दर्ज कराया गया है. प्रथम पक्ष के कोनरा पंचायत के निवर्तमान मुखिया मो ताजउद्दीन उर्फ लल्लू ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार मो सलीम, सनी अहमद उर्फ पिंकु, मो दानिश व मो शमीम को नामजद अारोपी बनाया गया है. दूसरे पक्ष से सोनू द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में मुखिया ताजउद्दीन, खुर्शीद, शमशेर, जब्बार (तीनों के पिता मो रफीक), मुस्ताक, मो इरफान, व जब्बार को नामजद अारोपी बनाया गया है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व रुपये छीनने का आरोप लगाया है.