अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के मौका दें : यशोदा
अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के मौका दें : यशोदा फोटो- 29 सीएच 3 में यशोदा देवीचतरा़ पूर्वी क्षेत्र की जिला परिषद प्रत्याशी यशोदा देवी ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जिस तरह पांच वर्षों तक आपका स्नेह व प्यार मिलता रहा, उसी प्रकार एक मौका और दें. अधूरे […]
अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के मौका दें : यशोदा फोटो- 29 सीएच 3 में यशोदा देवीचतरा़ पूर्वी क्षेत्र की जिला परिषद प्रत्याशी यशोदा देवी ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जिस तरह पांच वर्षों तक आपका स्नेह व प्यार मिलता रहा, उसी प्रकार एक मौका और दें. अधूरे कार्यों को पूर्ण करूंगी़ उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्या को दूर करने के लिए वोट मांगा़ उन्होंने दारियातु, लोवागडा, रमटुंडा, सीमा, हफुआ, टिकर, चंगेर, डहुरी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़