क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी : ममता
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी : ममता फोटो- लावालौंग 1 में जनसंपर्क चलाती ममता देवी़लावालौंग. लावालौंग से जिप प्रत्याशी ममता देवी ने रविवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष रहते हुए मैंने विकास के कई काम किये़ महिलाओं के उत्थान के लिए कई काम किये गये़ […]
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी : ममता फोटो- लावालौंग 1 में जनसंपर्क चलाती ममता देवी़लावालौंग. लावालौंग से जिप प्रत्याशी ममता देवी ने रविवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष रहते हुए मैंने विकास के कई काम किये़ महिलाओं के उत्थान के लिए कई काम किये गये़ कई लोगों को वन अधिकार अधिनियम का लाभ दिलाया़ कई पीसीसी पथ बनाये गये़ जनता ने अगर दोबारा मौका दिया, तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी़ यहां के जनता के हाथों में विकास की डोर रहेगी़ उन्होंने लावालौंग, हांहे, टेवना, मंधनियां, सिलदाग, नावाडीह, टिकुलिया, सुलमा आदि गांवों का दौरा किया़