क्षेत्र से पिछड़ापन दूर करूंगी : वीणा

क्षेत्र से पिछड़ापन दूर करूंगी : वीणा फोटो- 29 सीएच 12 में वीणा भोक्ताससुर, पुतोह ने चलाया जनसंपर्क अभियानचतरा़ चतरा भाग पांच से जिला परिषद प्रत्याशी वीणा कुमारी भोक्ता ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो क्षेत्र से पिछड़ापन दूर करूंगी़ लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाऊंगी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:09 PM

क्षेत्र से पिछड़ापन दूर करूंगी : वीणा फोटो- 29 सीएच 12 में वीणा भोक्ताससुर, पुतोह ने चलाया जनसंपर्क अभियानचतरा़ चतरा भाग पांच से जिला परिषद प्रत्याशी वीणा कुमारी भोक्ता ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो क्षेत्र से पिछड़ापन दूर करूंगी़ लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाऊंगी़ वीणा ने सुरूज, सजना, कठौतिया, गेरी, पाराडीह आदि गांवों का दौरा किया़ वहीं वीणा के ससुर पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सिकिद, जलेद, एतवा, दुधौरी, रजगुरूवा, मुरैनवा आदि का दौरा कर वोट मांगा़