शिखर स्टडी का 7वां स्थापना दिवस मना
शिखर स्टडी का 7वां स्थापना दिवस मना छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया़ फोटो : कार्यक्रम में उपस्थित विधायक व अन्य 29 सीएच 8 में व नृत्य प्रस्तुत करते छात्राएं 9 में़ चतरा. शिखर स्टडी सर्कल की 7वीं वर्षगांठ रविवार को धूमधाम से मनायी गयी़ इस मौके पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य, […]
शिखर स्टडी का 7वां स्थापना दिवस मना छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया़ फोटो : कार्यक्रम में उपस्थित विधायक व अन्य 29 सीएच 8 में व नृत्य प्रस्तुत करते छात्राएं 9 में़ चतरा. शिखर स्टडी सर्कल की 7वीं वर्षगांठ रविवार को धूमधाम से मनायी गयी़ इस मौके पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य, नाटक व चुटकुला प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतरा विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता थे़ उन्होंने छात्राओं का हौसला बढ़ाया और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी़ इस दौरान 14 नवंबर को आयोजित बाल दिवस के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया़ सीनियर ग्रुप में राजा कुमार मालाकार को प्रथम, पंकज गोस्वामी को द्वितीय व जूनियर ग्रुप में अंशिका गुप्ता प्रथम व द्वितीय अभिषेक कुमार रहे़ वहीं सब जूनियर ग्रुप में उमेश कुमार, अभिषेक कुमार व रोशन कुमार को पुरस्कृत किया गया़ संस्थान के निदेशक विनय कुमार ने पुरस्कृत किया़