पांच साल में पंचायत की तसवीर बदल दूंगी : अंचला
पांच साल में पंचायत की तसवीर बदल दूंगी : अंचला 29हैज13 में- अंचला देवीहजारीबाग. नगवां पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी अंचला देवी (पति समाजसेवी दीपक मेहता) ने रविवार को चुरचू, नगवां आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव जीती तो पांच साल के अंदर नगवां पंचायत की तसवीर बदल […]
पांच साल में पंचायत की तसवीर बदल दूंगी : अंचला 29हैज13 में- अंचला देवीहजारीबाग. नगवां पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी अंचला देवी (पति समाजसेवी दीपक मेहता) ने रविवार को चुरचू, नगवां आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव जीती तो पांच साल के अंदर नगवां पंचायत की तसवीर बदल दूंगी. पंचायत की सड़कें, गली, शिक्षा, स्वास्थ्य को बेहतर बनाऊंगी. सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगी. पांच साल में पंचायत का कुछ भी विकास नहीं हुआ. इन सारे मुद्दों को दूर करूंगी.