विकास कार्य करके दिखाऊंगी : अनीता

विकास कार्य करके दिखाऊंगी : अनीता 29हैज12में- अनीता देवीहजारीबाग. सदर प्रखंड के मध्य क्षेत्र 17 से जिला परिषद पद की प्रत्याशी अनीता देवी ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. हुपाद, हत्यारी, मोरांगी, हरहद, सलैया, बोचो, बभनी, मासीपीढ़ी, नयाखाप, डेमोटांड़, पियरवाटांड़, पारतुंबा,रेशाम गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अनीता देवी ने कहा कि मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:41 PM

विकास कार्य करके दिखाऊंगी : अनीता 29हैज12में- अनीता देवीहजारीबाग. सदर प्रखंड के मध्य क्षेत्र 17 से जिला परिषद पद की प्रत्याशी अनीता देवी ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. हुपाद, हत्यारी, मोरांगी, हरहद, सलैया, बोचो, बभनी, मासीपीढ़ी, नयाखाप, डेमोटांड़, पियरवाटांड़, पारतुंबा,रेशाम गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अनीता देवी ने कहा कि मैं काम करने में विश्वास रखती हूं. विकास कार्य को जमीन पर करके दिखाऊंगी. महिलाओं को रोजगार से जोड़ कर स्वावलंबी बनाना प्राथमिकता है. जनसंपर्क में दीपक कुमार, अकबर, संजय, शैलेंद्र, राजकुमार, दिनेश, क्युम, शहादत आदि शामिल थे. अनीता देवी ने बहेरी स्थित डुमर चौक पर चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया.

Next Article

Exit mobile version