सांढ़ को मॉडल पंचायत बनाऊंगा : कार्तिक
सांढ़ को मॉडल पंचायत बनाऊंगा : कार्तिक 29बीजी4 में- कार्तिक महतोबड़कागांव. सांढ़ पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी कार्तिक महतो ने सांढ़गडी, सांढ़, छपरेवा, शिवाडीह में घर-घर जाकर वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं पांच वर्षों तक हर वादे को पूरा किया. डेयरी फार्म खोल कर पूरे राष्ट्र में छवि बनाया. इससे हर […]
सांढ़ को मॉडल पंचायत बनाऊंगा : कार्तिक 29बीजी4 में- कार्तिक महतोबड़कागांव. सांढ़ पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी कार्तिक महतो ने सांढ़गडी, सांढ़, छपरेवा, शिवाडीह में घर-घर जाकर वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं पांच वर्षों तक हर वादे को पूरा किया. डेयरी फार्म खोल कर पूरे राष्ट्र में छवि बनाया. इससे हर किसान को लाभ होगा. हर गली-मुहल्ले में पीसीसी पथ, पुलिया बनवाया, इंदिरा आवास, राशन कार्ड दिलाया. अब मैं सांढ़ को मॉडल पंचायत बनाऊंगा.