रामगढ़ : छात्रों ने निदेशक को बनाया बंधक
रामगढ़ : छात्रों ने निदेशक को बनाया बंधक टेक्नो इंडिया के निदेशक मोहित चटर्जी को कमरे में बंद कियाशुल्क मांगने पर छात्र करते हैं हंगामा : प्राचार्य चितरपुर (रामगढ़) : रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने रविवार काे टेक्नो इंडिया के निदेशक मोहित चटर्जी को बंधक बना कॉलेज परिसर में हंगामा किया. छात्र सड़क पर […]
रामगढ़ : छात्रों ने निदेशक को बनाया बंधक टेक्नो इंडिया के निदेशक मोहित चटर्जी को कमरे में बंद कियाशुल्क मांगने पर छात्र करते हैं हंगामा : प्राचार्य चितरपुर (रामगढ़) : रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने रविवार काे टेक्नो इंडिया के निदेशक मोहित चटर्जी को बंधक बना कॉलेज परिसर में हंगामा किया. छात्र सड़क पर बैठ गये. छात्रों से पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इनकार किया. पर कुछ छात्रों ने कॉलेज में तीन वर्षों में कोई भी सुविधा बहाल नहीं करने की बात कही है. बताया जाता है कि टेक्नो इंडिया के निदेशक मोहित चटर्जी कॉलेज पहुंचे हुए थे. इस बीच छात्रों का हुजूम निदेशक के पास अचानक पहुंच कर उनके समक्ष अपनी मांगों को रखा. फिर छात्रों ने निदेशक श्री चटर्जी को एक भवन में बंद कर दिया और बाहर से मुख्य गेट का ताला जड़ दिया. श्री चटर्जी कमरा में अकेले थे और यहां की बत्ती भी ऑफ कर दी गयी थी. पाेस्टर भी चिपकाया : छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के गेट पर एक पोस्टर चिपकाया है, जिस पर लिखा है : मैनेजमेंट हेव टू फुल-फील आवर रिक्वायरमेंट्स अदरवाइज रेडी फॉर वायाेलेंस एक्टीविटी बाय रॉयल सिविल. शुल्क मांगने पर छात्र करते हैं हंगामा : कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूएस यादव ने कहा कि छात्रों द्वारा जानबूझ कर हंगामा किया गया है. उनकी कोई मांग थी, तो संवैधानिक तरीके से उसका समाधान किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि यहां पर छात्रों से हॉस्टल, मेस सहित अन्य तरह के शुल्क जमा करने काे कहा जाता है, ताे कुछ छात्रों द्वारा हंगामा किया जाता है.
