महिलाओं को उनका अधिकार दिलाऊंगी : रूबी
महिलाओं को उनका अधिकार दिलाऊंगी : रूबी फोटो- 30 सीएच 4 में रूबी वर्माचतरा़ चतरा पूर्वी क्षेत्र की जिला परिषद प्रत्याशी रूबी वर्मा ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव में विजयी होती हूं, तो क्षेत्र का विकास करूंगी और सभी को साथ लेकर चलूंगी़ उन्होंने कहा […]
महिलाओं को उनका अधिकार दिलाऊंगी : रूबी फोटो- 30 सीएच 4 में रूबी वर्माचतरा़ चतरा पूर्वी क्षेत्र की जिला परिषद प्रत्याशी रूबी वर्मा ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव में विजयी होती हूं, तो क्षेत्र का विकास करूंगी और सभी को साथ लेकर चलूंगी़ उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार व महिलाओं को अधिकार दिलाने की दिशा में पहल करूंगी़ उन्होंने टिकर, ओबरा, चंगेर, कसियाडीह, उंटा, सीमा, हफुआ, डमडोईया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़