एक मौका दें, क्षेत्र का विकास करूंगी : ममता
एक मौका दें, क्षेत्र का विकास करूंगी : ममता फोटो-लावालौंग 1 में जनसंपर्क के दौरान लोगों से बात करती ममता देवीलावालौंग. जिला परिषद प्रत्याशी ममता देवी ने सोमवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांग रही हूं. चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का […]
एक मौका दें, क्षेत्र का विकास करूंगी : ममता फोटो-लावालौंग 1 में जनसंपर्क के दौरान लोगों से बात करती ममता देवीलावालौंग. जिला परिषद प्रत्याशी ममता देवी ने सोमवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांग रही हूं. चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का कायाकल्प कर दूंगी़ उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनता सर्वोपरि है़ इसे नकारा नहीं जा सकता़ उन्होंने हांहे, महुआडीह, सिलदाग, लावालौंग, नारायणपुर, बनवार, खामडीह, टिकुलिया, मंधनियां आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मौके पर रमेश राम, रामखेलावन रविदास, रमेश गंझू, खीरू ठाकुर, दरोगी गंझू आदि थे़