सत्यानंद भोक्ता ने अपनी पतोहू के लिए वोट मांगा
सत्यानंद भोक्ता ने अपनी पतोहू के लिए वोट मांगा फोटो- 30 सीएच 1 में जनसंपर्क के दौरान लोगों से बात करते सत्यानंद भोक्ताचतरा़ पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सोमवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर अपनी पतोहू वीणा भोक्ता के लिए वोट मांगा़ वीणा भोक्ता चतरा जिला परिषद भाग पांच से अपना भाग्य आजमा […]
सत्यानंद भोक्ता ने अपनी पतोहू के लिए वोट मांगा फोटो- 30 सीएच 1 में जनसंपर्क के दौरान लोगों से बात करते सत्यानंद भोक्ताचतरा़ पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सोमवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर अपनी पतोहू वीणा भोक्ता के लिए वोट मांगा़ वीणा भोक्ता चतरा जिला परिषद भाग पांच से अपना भाग्य आजमा रही है़ं श्री भोक्ता ने कहा कि वीणा पढ़ी-लिखी व संघर्षशील महिला है़ अगर वह चुनाव जीतती है, तो क्षेत्र का समुचित विकास करेगी़ श्री भोक्ता ने गेरी, नवादा, बरैनी, भुईयांडीह, कोलाडीह, होलमगडा, सिकीद आदि गांवों का दौरा किया़