लेम को आदर्श पंचायत बनाऊंगी : विनीता
लेम को आदर्श पंचायत बनाऊंगी : विनीता फोटो : 30 सीएच 5 में जनसंपर्क चलाती विनीता देवी़ चतरा. लेम पंचायत की मुखिया प्रत्याशी विनीता देवी ने सोमवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने भोज्या, सतौर, सिदपुर, कनौदी, मरमदीरी, लुपुंगा, तुरी, किलरा, पचमहला आदि गांवों का दौरा कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा […]
लेम को आदर्श पंचायत बनाऊंगी : विनीता फोटो : 30 सीएच 5 में जनसंपर्क चलाती विनीता देवी़ चतरा. लेम पंचायत की मुखिया प्रत्याशी विनीता देवी ने सोमवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने भोज्या, सतौर, सिदपुर, कनौदी, मरमदीरी, लुपुंगा, तुरी, किलरा, पचमहला आदि गांवों का दौरा कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जनता ने अगर मौका दिया, तो लेम को आदर्श पंचायत बनाऊंगी़ पंचायत का समुचित विकास करूंगी़ मौके पर चुनमुन सिंह, शिव बालक सिंह, लखन यादव, गणेश यादव, चंदर राणा, राजेश कुमार सिंह, कृष्णा दांगी आदि थे़