छात्राओं को कराटे का प्रशक्षिण मिला
छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण मिला 30कोडपी6कराटे सिखती छात्राएं. मरकच्चो. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरिया व उच्च विद्यालय योगीडीह की छात्राओं ने आत्म सुरक्षा के लिए जूडो कराटे का प्रशिक्षण लिया़ प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ. प्रधानध्यापक विनोद कुमार सिन्हा व अर्जुन महतो ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में खर्च की गयी राशि जिला शिक्षा […]
छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण मिला 30कोडपी6कराटे सिखती छात्राएं. मरकच्चो. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरिया व उच्च विद्यालय योगीडीह की छात्राओं ने आत्म सुरक्षा के लिए जूडो कराटे का प्रशिक्षण लिया़ प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ. प्रधानध्यापक विनोद कुमार सिन्हा व अर्जुन महतो ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में खर्च की गयी राशि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से उपलब्ध करायी गयी थी. कराटे प्रशिक्षक पंकज कुमार ने दोनों विद्यालय की दसवीं की छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया.