100 मीटर दौड़ में प्रीति व राहुल अव्वल
100 मीटर दौड़ में प्रीति व राहुल अव्वल कृष्णा निकेतन में खेलकूद प्रतियाेगिता 30कोडपी10प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी.झुमरीतिलैया. कृष्णा निकेतन विशुनपुर रोड में विद्यार्थियों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बाधा दौड़, बैलून रेस, रस्सी कूद, टोपी रेस, गोला फेंक, डिस्क फेंक, कबड्डी, हाई जंप, खो-खो आदि प्रतियोगिता हुई. इसमें बालिका […]
100 मीटर दौड़ में प्रीति व राहुल अव्वल कृष्णा निकेतन में खेलकूद प्रतियाेगिता 30कोडपी10प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी.झुमरीतिलैया. कृष्णा निकेतन विशुनपुर रोड में विद्यार्थियों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बाधा दौड़, बैलून रेस, रस्सी कूद, टोपी रेस, गोला फेंक, डिस्क फेंक, कबड्डी, हाई जंप, खो-खो आदि प्रतियोगिता हुई. इसमें बालिका वर्ग 100 मीटर सामान्य दौड़ में प्रथम प्रीति, द्वितीय प्रेमा, तृतीय रजनी रही. बालक वर्ग 100 मीटर सामान्य दौड़ में राहुल प्रथम, सचिन द्वितीय व नितेश तृतीय रहे. बालक वर्ग 200 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम बंटी, द्वितीय यशवंत, तृतीय सौरभ, बालक वर्ग 400 मीटर बाधा दौड़ में पंकज प्रथम, बंटी द्वितीय, यशंवत तृतीय रहे. बैलून दौड़ में मोनू प्रथम, युवराज द्वितीय, अन्मय तृतीय रहे. मेढ़क दौड़ में जितेंद्र प्रथम, सोनू द्वितीय, पियूष तृतीय, चम्मच दौड़ में प्रेमा प्रथम, प्रिति द्वितीय तथा रजीन तृतीय रही. वहीं गणित दौड़ में भानु प्रथम, अरविंद द्वितीय, विक्की तृतीय रहे. मौके पर निदेशक राजीव राजवंश, शिक्षक अखिलेश कुमार, तेजनारायण सिंह, कौशल सिंह, राजेश, नलिनी कुमार, आशा सिंह, मधु जोशी, सुनीता जोशी, वंदना, नीतू पांडेय, पूजा, अन्नय, सोनी झा, ममता आदि मौजूद थे.