उदघाटन की बाट जोह रहा आइटीआइ केंद्र

उदघाटन की बाट जोह रहा आइटीआइ केंद्रफोटो : आइटीआइ भवनइटखोरी. प्रखंड का आइटीआइ केंद्र (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) उदघाटन की बाट जोह रहा है. उक्त केंद्र चार माह से बन कर तैयार है. यह चतरा जिला का पहला आइटीआइ केंद्र है. अब तक उदघाटन नहीं होने के कारण बेकार साबित हो रहा है. भवन का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:59 PM

उदघाटन की बाट जोह रहा आइटीआइ केंद्रफोटो : आइटीआइ भवनइटखोरी. प्रखंड का आइटीआइ केंद्र (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) उदघाटन की बाट जोह रहा है. उक्त केंद्र चार माह से बन कर तैयार है. यह चतरा जिला का पहला आइटीआइ केंद्र है. अब तक उदघाटन नहीं होने के कारण बेकार साबित हो रहा है. भवन का निर्माण श्रम प्रशिक्षण विभाग की राशि से भवन प्रमंडल द्वारा कराया गया है. यहां लगभग सौ विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा देने की व्यवस्था है. सभी के लिए हॉस्टल की व्यवस्था है. सरकारी उदासीनता के कारण इसका उदघाटन नहीं हो पाया है. अगर समय से इस केंद्र का उदघाटन होता, तो यहां के विद्यार्थियों को तकनीकी पढ़ाई के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ता. क्या कहते हैं डीसीडीसी अमित कुमार ने कहा कि अंतिम जांच के बाद भवन का अधिग्रहण करेंगे. इसके संचालन की जिम्मेवारी सीसीएल को दी गयी है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति के अनुमोदन को सीसीएल ने स्वीकृत कर लिया है. शीघ्र ही आइटीआइ का संचालन होगा.