तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारी पूरी
तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारी पूरीतीन को बंटेगी चुनाव सामग्री. हजारीबाग. डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि जिले में तृतीय चरण का चुनाव बड़कागांव, केरेडारी तथा इचाक प्रखंड में पांच दिसंबर को होगा. तृतीय चरण के मतदान के लिए एनआइसी, हजारीबाग में दो दिसंबर को तृतीय रेंडेमाइजेशन का कार्य संपादित होगा. संत कोलंबा […]
तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारी पूरीतीन को बंटेगी चुनाव सामग्री. हजारीबाग. डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि जिले में तृतीय चरण का चुनाव बड़कागांव, केरेडारी तथा इचाक प्रखंड में पांच दिसंबर को होगा. तृतीय चरण के मतदान के लिए एनआइसी, हजारीबाग में दो दिसंबर को तृतीय रेंडेमाइजेशन का कार्य संपादित होगा. संत कोलंबा कॉलेज तथा अन्नदा कॉलेज में मतदान सामग्री, मतपेटी वितरण केंद्र बनाया गया है. तीन दिसंबर को संत कोलंबा कॉलेज केंद्र से इचाक प्रखंड के मतदान कर्मियों तथा बड़कागांव एवं केरेडारी के मतदान कर्मियों को अन्नदा कॉलेज से सामग्री वितरण किया जायेगा. संबंधित प्रखंडों के मतदान कर्मियों को अपने-अपने निर्धारित केंद्र में तीन दिसंबर को सुबह छह बजे से योगदान देने का निर्देश दिया गया है. कर्मी समय पर आयें. अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. गश्ती दल दंडाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण नगर भवन में तीन दिसंबर होगा. चार दिसंबर को कृषि बाजार समिति वज्रगृह में मतपेटी जमा करानेवाले कर्मियों को अपराह्न् एक बजे प्रशिक्षण दिया जायेगा. पांच दिसंबर को होनेवाले मतदान के लिए तीन दिसंबर से छह दिसंबर तक शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया गया है. इस अवधि में मतदान से संबंधित क्षेत्र के सभी शराब थोक एवं खुदरा दुकान, होटल, बार, रेस्तरां, क्लब एवं कैंटिन बंद रहेंगे. किसी प्रकार के होटल, भोजनालय, पाकशाला, दुकान अथवा निजी या सार्वजनिक स्थल पर शराब की बिक्री पर भी रोक लगायी गयी है. आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज बरकट्ठा के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी चोहनी कुमारी देवी उर्फ चांदनी के विरुद्ध आचार संहिता का मामला बरकट्ठा थाना में दर्ज किया गया है. बरकट्ठा थाना कांड संख्या 317/15 में कहा गया है कि मतदान के दिन 28 नवंबर को प्रत्याशी की ओर से मतदान केंद्र संख्या 192 धर्मशाला पश्चिमी भाग के मुख्य द्वार पर अपना बैनर एवं पोस्टर लगा कर प्रचार किया था. यह आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है. अब तक जिले में पंचायत चुनाव को लेकर आचारसंहिता के दस मामले विभिन्न थानों में दर्ज किये गये हैं.