बैंककर्मी को दी गयी विदाई
बैंककर्मी को दी गयी विदाई 30कोडपी18बैंक कर्मी को विदाई देते शाखा प्रबंधक व अन्य.झुमरीतिलैया. इलाहाबाद बैंक झुमरीतिलैया शाखा में कार्यरत कर्मी सुखदेव राणा को सोमवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. सुखदेव राणा को शाखा प्रबंधक अजय कुमार राय ने शॉल व उपहार देकर सम्मानित किया. श्री राय ने कहा कि सुखदेव राणा का […]
बैंककर्मी को दी गयी विदाई 30कोडपी18बैंक कर्मी को विदाई देते शाखा प्रबंधक व अन्य.झुमरीतिलैया. इलाहाबाद बैंक झुमरीतिलैया शाखा में कार्यरत कर्मी सुखदेव राणा को सोमवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. सुखदेव राणा को शाखा प्रबंधक अजय कुमार राय ने शॉल व उपहार देकर सम्मानित किया. श्री राय ने कहा कि सुखदेव राणा का कार्यालय सराहनीय रहा. मौके पर प्रबंधक मंगराज उरांव, विशेष सहायक सहदेव राम, प्रधान कैशियर भूपेंद्र कुमार, भरत राम, समर बहादुर आदि मौजूद थे.