क्षेत्र की तसवीर बदल देंगे : चंदन
क्षेत्र की तसवीर बदल देंगे : चंदन 30 इचाक 1 में- दौरे में शामिल चंदन व अन्यइचाक. प्रखंड के कारीमाटी पंचायत मुखिया उम्मीदवार चंदन कुमार मेहता ने रविवार को पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने कारीमाटी, बड़की कारीमाटी, लेदाही, सिमरा, बरवां गांव का दौरा कर लोगों से वोट अपील […]
क्षेत्र की तसवीर बदल देंगे : चंदन 30 इचाक 1 में- दौरे में शामिल चंदन व अन्यइचाक. प्रखंड के कारीमाटी पंचायत मुखिया उम्मीदवार चंदन कुमार मेहता ने रविवार को पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने कारीमाटी, बड़की कारीमाटी, लेदाही, सिमरा, बरवां गांव का दौरा कर लोगों से वोट अपील की. कहा- जनता का प्यार और आशीर्वाद अगर मिला, तो पंचायत की तसवीर बदल दूंगा. कारीमाटी पंचायत में विकास की गंगा बहेगी. दौरा में बिरजु प्र मेहता, दीपक कमार, ईश्वर मेहता, विनय मेहता, बहादुर मेहता, महेंद्र मेहता, पप्पू मेहता, बिजली देवी, गीता देवी, सरिता देवी, रिंकी देवी, बिजय मेहता समेत कई लोग शामिल थे.