… हर वर्ग का सम्मान होगा : इजहार अंसारी
… हर वर्ग का सम्मान होगा : इजहार अंसारी 30हैज17में- इजहार अंसारी जनसंपर्क करतेहजारीबाग. हजारीबाग सदर पश्चिमी से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी मो इजहार अंसारी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाना है. सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. हर युवा को काम, हर वर्ग […]
… हर वर्ग का सम्मान होगा : इजहार अंसारी 30हैज17में- इजहार अंसारी जनसंपर्क करतेहजारीबाग. हजारीबाग सदर पश्चिमी से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी मो इजहार अंसारी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाना है. सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. हर युवा को काम, हर वर्ग को सम्मान मिलेगा. हमारा प्रयास रहेगा कि बड़े स्तर पर इस क्षेत्र में कार्य करने, क्षेत्र में सारी सुविधाएं मुहैया कराने का कार्य करना है. बिजली, सड़क, सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. गरीब परिवार के लोगों के लिए बीपीएल एवं एपीएल कार्ड में नाम दर्ज कराया जायेगा. इंदिरा आवास, वृद्धापेंशन, विकलांग पेंशन को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जायेगा. इस मौके पर अभिनीत सिंह, संजय सिंह, श्रुति उपाध्याय, बिरजु ठाकुर, प्रमोद मेहता, बबली गोप, राजू यादव, अंकित पटेल, शाहिद, सागीर अली, सलीम रजा के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.