पंचायत का विकास करेंगे : सुमंत

पंचायत का विकास करेंगे : सुमंत 30 इचाक 2 में- अपने समर्थकों के साथ लोगों से वोट मांगते सुमंत कुमार सिन्हाइचाक. प्रखंड के कारीमाटी पंचायत मुखिया प्रत्याशी सुमंत कुमार सिन्हा उर्फ लालजी में लोगों से वोट मांगा. उन्होने पंचायत क्षेत्र के पुराना इचाक, जलौंध, बडकी जलौंध, उरूका, लोंहडी, तेतरिया गांव का भ्रमण कर लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:52 PM

पंचायत का विकास करेंगे : सुमंत 30 इचाक 2 में- अपने समर्थकों के साथ लोगों से वोट मांगते सुमंत कुमार सिन्हाइचाक. प्रखंड के कारीमाटी पंचायत मुखिया प्रत्याशी सुमंत कुमार सिन्हा उर्फ लालजी में लोगों से वोट मांगा. उन्होने पंचायत क्षेत्र के पुराना इचाक, जलौंध, बडकी जलौंध, उरूका, लोंहडी, तेतरिया गांव का भ्रमण कर लोगों से से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र के लोगों का प्यार और आशीर्वाद अगर मिला तो पुरानी इचाक पंचायत में विकास की ऐसी गंगा बहायेंगे. रैली में दीपक गिरि, अभय सिंह, राधे महतो, मौलाना मुख्तार,आजाद खान, इम्तियाज खान, मो इजहार, तबारक हुसैन, मो मेराज, महबूब आलम, आजाद मलिक, मो कयुम समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version