सत्यनंद भोक्ता ने अपनी पतोहू के लिए वोट मांगा
सत्यनंद भोक्ता ने अपनी पतोहू के लिए वोट मांगा चतरा. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मंगलवार को पाराडीह व डाढ़ा समेत कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चला कर अपनी पतोहू वीणा भोक्ता के लिए वोट मांगा़ श्री भोक्ता ने मोकतमा, भुईयांडीह, आरा, डाढ़ा, सेहदा, बैरियो आदि गांवों का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि वीणा एक […]
सत्यनंद भोक्ता ने अपनी पतोहू के लिए वोट मांगा चतरा. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मंगलवार को पाराडीह व डाढ़ा समेत कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चला कर अपनी पतोहू वीणा भोक्ता के लिए वोट मांगा़ श्री भोक्ता ने मोकतमा, भुईयांडीह, आरा, डाढ़ा, सेहदा, बैरियो आदि गांवों का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि वीणा एक पढ़ी-लिखी व संघर्षशील महिला है़ मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए वीणा के पक्ष में मतदान करें. क्षेत्र का चहुंमुखी विकास, हर हाथों को काम व हर खेतों में पानी, प्रत्येक गांवों को पीसीसी पथ से जोड़ने का कार्य किया जायेगा़ ज्ञात हो कि वीण जिप सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं.