शक्षिक गुलाम मुस्तफा को विदाई दी
शिक्षक गुलाम मुस्तफा को विदाई दीकटकमसांडी. कटकमदाग के राजकीय उर्दू मवि के सेवानिवृत्त शिक्षक गुलाम मुस्तफा को मंगलवार को भावपूर्ण विदाई दी गयी. विद्यालय के अध्यक्ष मो मेराज ने कहा कि शिक्षक गुलाम मुस्तफा अपने कर्तव्यनिष्ठा और समय की पाबंदी के लिए हमेशा याद किये जायेंगे. विदाई समारोह में मो एहसान मंजर,जाहिद हुसैन,शमीम जावेद, अजमेरी […]
शिक्षक गुलाम मुस्तफा को विदाई दीकटकमसांडी. कटकमदाग के राजकीय उर्दू मवि के सेवानिवृत्त शिक्षक गुलाम मुस्तफा को मंगलवार को भावपूर्ण विदाई दी गयी. विद्यालय के अध्यक्ष मो मेराज ने कहा कि शिक्षक गुलाम मुस्तफा अपने कर्तव्यनिष्ठा और समय की पाबंदी के लिए हमेशा याद किये जायेंगे. विदाई समारोह में मो एहसान मंजर,जाहिद हुसैन,शमीम जावेद, अजमेरी खातून, अनिशा खातून, जमीला खातून समेत काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे.