अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा : सुनील
अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा : सुनील फोटो- हंटरगंज 3 में सुनील दासहंटरगंज. प्रखंड के भाग 10 के जिला परिषद प्रत्याशी सुनील दास ने मंगलवार को घंघरी पूर्वी, कटैया, तिलहेत, तरवागाडा, कोबना, उरैली व गोसांईडीह पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ उन्होंने कहा […]
अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा : सुनील फोटो- हंटरगंज 3 में सुनील दासहंटरगंज. प्रखंड के भाग 10 के जिला परिषद प्रत्याशी सुनील दास ने मंगलवार को घंघरी पूर्वी, कटैया, तिलहेत, तरवागाडा, कोबना, उरैली व गोसांईडीह पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि जिस तरह पांच वर्षों तक आपका स्नेह व प्यार मिलता रहा, उसी प्रकार एक मौका और दें. श्री दास की मां कौशल्या देवी ने भी तिलहेत पंचातय में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पुत्र के लिए वोट मांगा़