सुरक्षा कारणों से कई बूथ होंगे स्थानांतरित

सुरक्षा कारणों से कई बूथ होंगे स्थानांतरित पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक प्रखंड के 30,245 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग फोटो- लावालौंग 6 में बैठक में मौजूद बीडीओ, थाना प्रभारी व अन्य लावालौंग. बीडीओ दिनेश सुरीन ने मंगलवार को बैठक कर पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा की़ इस दौरान अति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:09 PM

सुरक्षा कारणों से कई बूथ होंगे स्थानांतरित पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक प्रखंड के 30,245 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग फोटो- लावालौंग 6 में बैठक में मौजूद बीडीओ, थाना प्रभारी व अन्य लावालौंग. बीडीओ दिनेश सुरीन ने मंगलवार को बैठक कर पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा की़ इस दौरान अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती पर चर्चा की गयी़ श्री सुरीन ने बताया कि सुरक्षा कारणों से कई बूथों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा सकता है.प्रखंड में 100 मतदान केंद्र है़ं सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील है़ं प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 30,245 है़ इनमें 16,304 पुरुष व 13,945 महिला है़ं बैठक में थाना प्रभारी शैलेंद्र गुप्ता, बीपीओ आदि पदाधिकारी थे़ प्रखंड में सात कलस्टर बनाये गये हैं. मुखिया के 57, वार्ड सदस्य के 142, पंसस के ………. व जिला परिषद के तीन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. हेडुम में मतदान केंद्र 14, मतदाता 4067, कटिया मतदान केंद्र 12, मतदाता 4039, कोलकोले बूथ 11, मतदाता 3643, लमटा बूथ 10 मतदाता 3257, लावालौंग बूथ 14, मतदाता 4122, मंधनियां बूथ 13, मतदाता 3417, रिमी बूथ 14, मतदाता 4061, सिलदाग बूथ 12, मतदाता 3639 है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सभी मतदान केेंद्रों को अति संवेदनशील व संवेदनशील घोषित किया गया है़

Next Article

Exit mobile version