जनता के सुख-दु:ख में साथ रहूंगी : उमा
जनता के सुख-दु:ख में साथ रहूंगी : उमा 1हैज13में- दारू की जिप सदस्य प्रत्याशी उमा देवी अपने समर्थकों के साथदारू. दारू प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद की प्रत्याशी उमा देवी ने अपने समाजसेवी पति राजकुमार वर्मा उर्फ बबलू के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. ये समर्थकों के साथ मेढ़कुरी पंचायत के मोकतमा, कनौदी, घाघरा, जमुआ […]
जनता के सुख-दु:ख में साथ रहूंगी : उमा 1हैज13में- दारू की जिप सदस्य प्रत्याशी उमा देवी अपने समर्थकों के साथदारू. दारू प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद की प्रत्याशी उमा देवी ने अपने समाजसेवी पति राजकुमार वर्मा उर्फ बबलू के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. ये समर्थकों के साथ मेढ़कुरी पंचायत के मोकतमा, कनौदी, घाघरा, जमुआ गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांगा. उमा देवी ने कहा कि मुझे अपना समर्थन दीजिये मैं आपके सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगी. आपके सहयोग से प्रखंड के सभी गांवों का समुचित विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी. जनसंपर्क में राजेंद्र कुमार, तिलक प्रजापति, दीपक प्रजापति, अर्जुन कुमार, सीता आर्या, राजेंद्र पासवान आदि शामिल थे.