सेवानिवृत्त शक्षिकिा को दी गयी विदाई
सेवानिवृत्त शिक्षिका को दी गयी विदाई मरकच्चो. दक्षिणी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब की प्रधानाध्यापिका विद्यावती को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी़ कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका सहनाज बानो ने की व संचालन शिक्षक तनवीर आलम ने किया. इस दौरान विद्यावती को शॉल व उपहार भेंट किया गया. शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उनके कार्यकाल […]
सेवानिवृत्त शिक्षिका को दी गयी विदाई मरकच्चो. दक्षिणी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब की प्रधानाध्यापिका विद्यावती को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी़ कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका सहनाज बानो ने की व संचालन शिक्षक तनवीर आलम ने किया. इस दौरान विद्यावती को शॉल व उपहार भेंट किया गया. शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की. मौके पर सहजाद आलम, सकिब महमुद, फिरदोश आलम आदि मौजूद थे.