मरम्मत होते ही उखड़ने लगी सड़क
मरम्मत होते ही उखड़ने लगी सड़कफोटो (2) उखड़ा सड़क.इटखोरी. इटखोरी-हजारीबाग पथ (जीहू पथ) मरम्मत होते ही उखड़ने लगा है. एक माह पहले ही सड़क की मरम्मत हुई थी. मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्त्ति की गयी है. उक्त कार्य पीडब्ल्यूडी चतरा पथ प्रमंडल द्वारा कराया गया है. इसकी प्राक्कलित राशि 57 लाख रुपये है. इटखोरी […]
मरम्मत होते ही उखड़ने लगी सड़कफोटो (2) उखड़ा सड़क.इटखोरी. इटखोरी-हजारीबाग पथ (जीहू पथ) मरम्मत होते ही उखड़ने लगा है. एक माह पहले ही सड़क की मरम्मत हुई थी. मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्त्ति की गयी है. उक्त कार्य पीडब्ल्यूडी चतरा पथ प्रमंडल द्वारा कराया गया है. इसकी प्राक्कलित राशि 57 लाख रुपये है. इटखोरी से गारुकुरहा तक सड़क की मरम्मत की गयी है. इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एइ मो मुस्तफा ने कहा कि जिस स्थान पर सड़क उखड़ी है, उसकी पुन: मरम्मत की जायेगी़ संवेदक को निर्देश दिया गया है.