राणी सती दादीजी का मंगल पाठ हुआ

राणी सती दादीजी का मंगल पाठ हुआ 1कोडपी10सजा हुआ दरबार.1कोडपी11उपस्थित श्रद्धालु.झुमरीतिलैया. श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा स्थानीय महेश्वरी भवन में राणी सती दादी का सवा पांच घंटे का भव्य मंगल पाठ आयोजित किया गया. पाठ वाचक के रूप में रवि दाहिमा व ममता चौधरी उपस्थित थे. मौके पर महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:25 PM

राणी सती दादीजी का मंगल पाठ हुआ 1कोडपी10सजा हुआ दरबार.1कोडपी11उपस्थित श्रद्धालु.झुमरीतिलैया. श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा स्थानीय महेश्वरी भवन में राणी सती दादी का सवा पांच घंटे का भव्य मंगल पाठ आयोजित किया गया. पाठ वाचक के रूप में रवि दाहिमा व ममता चौधरी उपस्थित थे. मौके पर महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. मंगल पाठ में पुजारी के रूप में बृजमोहन पांडेय व यजमान के रूप में अतुल कंदोई व सुमन कंदोई ने भाग लिया. संध्या पहर हवन का आयोजन किया गया. इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किया. मौके पर मधु कंदोई, लता वंसत, कविता माहेश्वरी, रीता सोमानी, अश्चिनी राजगढ़िया, दीपक दारूका, प्रदीप खटुवाला, गोपाल कंदोई आदि मौजूद थे.