गरीबों का कल्याण करूंगी : सुमन
गरीबों का कल्याण करूंगी : सुमन 1हैज18में- सुमन कुमारीकटकमसांडी. प्रखंड के रोमी पंचायत समिति सदस्य पद की प्रत्याशी सुमन कुमारी ने रोमी पंचायत के छड़वा, जलमा, अतिया गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैं ग्रेजुएट महिला हूं. पंचायत में विकास का काम करूंगी. मुझे हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. मेरे ससुर […]
गरीबों का कल्याण करूंगी : सुमन 1हैज18में- सुमन कुमारीकटकमसांडी. प्रखंड के रोमी पंचायत समिति सदस्य पद की प्रत्याशी सुमन कुमारी ने रोमी पंचायत के छड़वा, जलमा, अतिया गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैं ग्रेजुएट महिला हूं. पंचायत में विकास का काम करूंगी. मुझे हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. मेरे ससुर स्व तापेश्वर साव भी जनता के सेवा में लगातार जुड़े थे. मैं भी सेवक बन कर जनता की सेवा करूंगी. नारी का उत्थान और गरीबों के कल्याण का संकल्प लेती हूं. वोट का आशीर्वाद दें.