लीड ़ पुन: शुरू होगी अल्ट्रामेगा पावर प्लांट परियोजना

लीड ़ पुन: शुरू होगी अल्ट्रामेगा पावर प्लांट परियोजना इसका निर्माण अब रिलायंस पावर कंपनी के बजाय भारत सरकार का उपक्रम एनटीपीसी करेगा बरही़ बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने बताया की अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट परियोजना का निर्माण होगा़ इसका निर्माण अब रिलायंस पावर कंपनी के बजाय भारत सरकार का उपक्रम एनटीपीसी करेगा़ एनटीपीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:41 PM

लीड ़ पुन: शुरू होगी अल्ट्रामेगा पावर प्लांट परियोजना इसका निर्माण अब रिलायंस पावर कंपनी के बजाय भारत सरकार का उपक्रम एनटीपीसी करेगा बरही़ बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने बताया की अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट परियोजना का निर्माण होगा़ इसका निर्माण अब रिलायंस पावर कंपनी के बजाय भारत सरकार का उपक्रम एनटीपीसी करेगा़ एनटीपीसी के अधिकारी कोलुहा इलाके में चयनित भूमि का जायजा लेकर गये हैं ़ अधिकारियों का एक दल भूमि का निरीक्षण करने फिर आने वाला है़ अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के लिए बरही प्रखंड के कोलुहा इलाके में 2 हजार एकड़ व इससे सटे कोडरमा जिले के इलाके में सात सौ एकड़ भूमि का चयन पहले ही हो चुका है़ मालूम हो कि अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट परियोजना लगभग 10 वर्ष पुरानी है ़ चार हजार मेगावाट विद्युत् उत्पादन क्षमता वाले इस अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट का निर्माण अनिल अंबानी की पावर कंपनी को करना था पर उसने वर्षों तक कोई काम नहीं किया तो निर्माण कार्य उसके हाथ से भारत सरकार ने वापस ले लिया था़ परियोजना का निर्माण स्थगित कर दिया गया था़ इस परियोजना के निर्माण पर नए सिरे से प्रयास हो रहा है़

Next Article

Exit mobile version