उचक्कों ने महिला से चेन छीना

हजारीबाग : मंगलवार रात दीपूगढ़ा चौक से थोड़ी दूर पर रिकू वर्मा के घर के समीप एक महिला के गले से दो युवकों ने ढ़ाई भर के सोने का चेन छीन लिया. महिला पूर्णिमा देवी सिंचाई कॉलोनी दीपूगढ़ा की रहनेवाली है. महिला दीपूगढ़ा चौक से सब्जी खरीद कर अपनी बेटी के साथ सिंचाई कॉलोनी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 1:28 AM
हजारीबाग : मंगलवार रात दीपूगढ़ा चौक से थोड़ी दूर पर रिकू वर्मा के घर के समीप एक महिला के गले से दो युवकों ने ढ़ाई भर के सोने का चेन छीन लिया. महिला पूर्णिमा देवी सिंचाई कॉलोनी दीपूगढ़ा की रहनेवाली है.
महिला दीपूगढ़ा चौक से सब्जी खरीद कर अपनी बेटी के साथ सिंचाई कॉलोनी जा रही थी. इसी दौरान शाम सात बजे दो युवक पैदल सामने से आये और गले का चेन छीन कर फरार हो गये. कई लोगों ने दोनों का युवकों का पीछा किया, पर पकड़ नहीं पाये. महिला ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पीसीआर पुलिस आयी. पुलिस ने भी दोनों युवकों को कुछ दूर तक खदेड़ा, पर पकड़ में नहीं आया.
विधि व्यवस्था में सुधार की मांग : मटवारी की सरिता देवी ने बताया कि चेन छिनतई की घटना से हम महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से विधि व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है. पुष्पा सिंह ने कहा कि युवक कई दिनों तक पैदल चलनेवाली महिलाओं पर निगाहे गड़ाये रहते हैं. मौका मिलते ही वे ऐसी घटना को अंजाम देते हैं.

Next Article

Exit mobile version