बरही : बैंक अफ इंडिया की बरही शाखा के एटीम से 11 लाख 89 हजार चार सौ रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में सेक्यूरिटी ट्रांस इडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआइपीएल) के पदाधिकारी अजीत कुमार पांडेय ने मंगलवार को बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
प्राथमिकी में एसआइपीएल के शाखा प्रबंधक विकास कुमार व कस्टोडियन राजेश कुमार पिलानिया झुमरीतिलैया निवासी को नामजद अारोपी बनाया गया है़ प्राथमिकी बरही थाना कांड संख्या 346/15 दिनांक 01़12़़ 2015 धारा 409, 120 बी के तहत दर्ज हुआ है़ प्राथमिकी के अनुसार उक्त एसआइपीएल कंपनी बैंक अॉफ इंडिया के एटीएम में राशि डालने का काम करती है़ बरही एटीएम सहित कोडरमा जिले के कई एटीएम में राशि डालने की जिम्मेदारी उक्त दोनों नामजद अारोपियों को थी़ उक्त दोनों अारोपी ने एटीएम में कंपनी की ओर से राशि डालने के बाद तकनीकी जालसाजी करके उक्त 11 लाख 89 हजार 400 रुपये निकाल लिये़ राशि निकाल कर वे फरार हो गये. इसके चलते बरही का एटीएम बंद हो गया था़ इससे ग्राहकों को सेवा नहीं मिल रही थी़
प्राथमिकी के अनुसार ये लोग एक नवंबर से फरार हैं. कंपनी के सीएमएस ने निरीक्षण व आडिट के लिए एटीएम मशीन की जांच की़ 12़11़ 2015 को एसआइपीएल के लखनऊ की टीम ने बरही एटीएम का लॉक तोड़ कर निरीक्षण किया तो गबन का पूरा मामला सामने आ गया़ प्राथमिकी के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया के कोडरमा जिला के कई एटीएम अभी भी बंद हैं ़ बंद एटीएम से भी तकनीकी जालसाजी कर राशि गबन का अंदेशा प्राथमिकी में व्यक्त किया गया है़