सड़क दुर्घटना में एक की मौत
टाटीझरिया : सड़क दुर्घटना में मंगलवार शाम गोविंद बास्के 35 वर्ष ग्राम महुआटांड़ थाना इचाक निवासी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वे अपनी नयी मोटरसाइकिल से बन्हें की ओर जाने के लिए घर से निकले थे. होलंग के पास अर्घवा नदी के पास बने गार्डवाल से बाइक जा टकराया. जिससे उनकी मौत […]
टाटीझरिया : सड़क दुर्घटना में मंगलवार शाम गोविंद बास्के 35 वर्ष ग्राम महुआटांड़ थाना इचाक निवासी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वे अपनी नयी मोटरसाइकिल से बन्हें की ओर जाने के लिए घर से निकले थे. होलंग के पास अर्घवा नदी के पास बने गार्डवाल से बाइक जा टकराया. जिससे उनकी मौत हो गयी. मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गया.