11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे से सड़क व ओवरब्रिज बनाने की मांग

चरही : प्रखंड के इंद्रा पंचायत अंतर्गत दाहुदाग के ग्रामीणों ने रेलवे 23 नंबर के पास सड़क व ओवरब्रीज की मांग हजारीबाग उपायुक्त से की है. दाहुदाग, गोबरदाहा, गोंदलपुरा, बलोदर, जोराकाठ, दलदलिया, बिराखाप, बिरगोडा व सड़वाहा के ग्रामीणों के आवागमन के लिए सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता […]

चरही : प्रखंड के इंद्रा पंचायत अंतर्गत दाहुदाग के ग्रामीणों ने रेलवे 23 नंबर के पास सड़क व ओवरब्रीज की मांग हजारीबाग उपायुक्त से की है. दाहुदाग, गोबरदाहा, गोंदलपुरा, बलोदर, जोराकाठ, दलदलिया, बिराखाप, बिरगोडा व सड़वाहा के ग्रामीणों के आवागमन के लिए सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ओवरब्रीज व सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार रेलवे विभाग को आवेदन दे चुके हैं.
इसके बावजूद भी कोई पहल नहीं हुई. दाहुदाग के समीर महतो ने कहा कि 23 नंबर में ओवरब्रीज नहीं बनने से आने वाले दिनों में ग्रामीणाें को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. बैजू महतो ने कहा कि कई बार विभाग को आवेदन दिया गया. लेकिन अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया. हाल ही में रेलवे द्वारा सड़क पर ही बड़ा पत्थर गिराया गया. जिससे सात गांवों के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने दलदलिया गांव के समीप पुल निर्माण की भी मांग की है. ताकि बरसात के दिनों में परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े. पुल नहीं रहने के कारण बरसात के दिनों में विद्यार्थियों का स्कूल आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो जाता है.
मांग करनेवालों में समीर महतो, बैजू महतो, विशेश्वर महतो, कैलाश महतो, विजय महतो, हरी महतो, भुनेश्वर महतो, चुन्नू महतो, सुनील महतो, रामजी महतो, रमेश महतो, अजय महतो, किशोर महतो, रेमोंड तिग्गा, बया लकड़ा, भदु महतो, सहदेव महतो, प्रकाश कुमार, मनोज कुमार महतो, राज कुमार, प्रेमचंद महतो, दिनेश महतो, अंसारी महतो, सुरेश महतो, चेतलाल कुमार, रघु उरांव, संतोष कुमार, मानकी महतो, जानकी महतो, सुकराम उरांव, गोला मुंडा,मोसो करमाली, हरी करमाली, सुकरा नायक, जुलु मुंडा, बच्चन महतो, रामसहाय महतो, निरल मुंडा, बबलू मुंडा, विरसाय महतो, सुरेश मुंडा, डब्ल्यू उरांव, गोपाल सोना, केदार मुंडा, कैला महतो, गुदु महतो, लियोस टुडू, मंगरा मुंडा, सिमोन उरांव, रिजुन महतो, दिनेश्वर महतो, पैरो महतो, बच्चन महतो, तुलसी महतो, मनीष महतो, मीना देवी, असित तिग्गा, सुनिता देवी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें