..कान्हाचट्टी में एक की हत्या
..कान्हाचट्टी में एक की हत्या कान्हाचट्टी़ प्रखंड के हउवाग निवासी केदार यादव 40 वर्ष पिता बाधो महतो को अज्ञात लोगों मंगलवार की देर शाम धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी़ बताया जाता है कि हत्या चुनाव को लेकर किया गया है़ हत्या के हउवाग स्कूल के पुलिया के पास किया गया़ बुधवार को सुबह […]
..कान्हाचट्टी में एक की हत्या कान्हाचट्टी़ प्रखंड के हउवाग निवासी केदार यादव 40 वर्ष पिता बाधो महतो को अज्ञात लोगों मंगलवार की देर शाम धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी़ बताया जाता है कि हत्या चुनाव को लेकर किया गया है़ हत्या के हउवाग स्कूल के पुलिया के पास किया गया़ बुधवार को सुबह हउवाग पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टर मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया़ मृतक के भाई जुगेश्वर यादव ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तीन बजे मवेशी चराने जंगल गया था़ इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गयी़ राहगीरों ने इसकी सूचना घरवालों को दी़ घरवाले घटनास्थल पहुंचकर शव को उठाकर अपना घर लाया़ जुगेश्वर यादव ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व दो मोटरसाइकिल से चार लोग आये थे़ और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी देकर चले गये थे़ इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी़ उसका भाई से कई प्रत्याशी मिलने आते थे़ भाई ने किसी एक जिला परिषद प्रत्याशी को सहयोग करने की बात कहा था़ उसके बाद से उसे धमकी दी जा रही थी़ यह बात उसने घरवालों से भी की थी़ इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है़ बहुत जल्द हत्यारों को पकड़ा जायेगा़ मौके पर थाना प्रभारी अजय पंजीकार भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की़पत्नी का रो-रोकर हाल बेहालमृतक पत्नी सरिता देवी का रो-रोकर हाल बुरा है़ घटना को याद कर बेहाश हो जाती है़ गांव की महिलाएं उसे होश में ला रही है़ घटना को भुला नहीं पा रही है़ मृतक केदार यादव के वृद्ध मां तेतरी देवी की भी स्थिति खराब है़ उसके आंख से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है़