सुरेंद्र दिनकर नये कार्यपालक पदाधिकारी बने
सुरेंद्र दिनकर नये कार्यपालक पदाधिकारी बने प्रधान सहायक व टैक्स दारोगा को विदाई दी गयी़ फोटो : समारोह में उपस्थित नप अध्यक्ष व अन्य 2 सीएच 9 में़ चतरा. नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को सुरेंद्र कुमार दिनकर ने नये कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया़ पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा से […]
सुरेंद्र दिनकर नये कार्यपालक पदाधिकारी बने प्रधान सहायक व टैक्स दारोगा को विदाई दी गयी़ फोटो : समारोह में उपस्थित नप अध्यक्ष व अन्य 2 सीएच 9 में़ चतरा. नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को सुरेंद्र कुमार दिनकर ने नये कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया़ पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा से प्रभार लिया़ श्री दिनकर इससे पूर्व सचिवालय में तकनीकी कोषांग में कार्यपालक अभियंता के रूप में कार्यरत थे़ योगदान देने के बाद श्री दिनकर ने कहा कि शहर के विकास कार्य की गति तेज की जायेगी़ नगर विकास विभाग द्वारा उपलब्ध योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचाया जायेगा़ इस दौरान समारोह में प्रधान सहायक गोपाल प्रसाद व टैक्स दारोगा बाल विनोद प्रसाद को विदाई दी गयी़ उक्त दोनों को कार्यालय द्वारा कई उपहार भेंट किया गया़ इस मौके पर नप अध्यक्ष यमुना प्रसाद, उपाध्यक्ष मो वहाजुल हक, जेइ रामनारायण भगत, मो समसुल हक , पूर्व नप उपाध्यक्ष सलीम जावेद, ओमप्रकाश वर्मा, क्रीट प्रसाद, वार्ड पार्षद अजय यादव, मनोज प्रधान, भोला बिहारी लाल समेत अन्य वार्ड पार्षद व नगर पर्षद कर्मी उपस्थित थे़