बार एसोसिएशन का शष्टिमंडल चार को मिलेगा सीएम से

बार एसोसिएशन का शिष्टमंडल चार को मिलेगा सीएम से हजारीबाग में विशेष न्यायालय स्थापित करने की मांग करेंगेहजारीबाग. सिविल कोर्ट हजारीबाग से भारी संख्या में मुकदमों का स्थानांतरण रामगढ़ कर दिया गया है. रामगढ़ में व्यवहार न्यायालय का कामकाज शुरू हो जाने के बाद बार एसोसिएशन हजारीबाग सिविल कोर्ट में विशेष न्यायालय स्थापित करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:14 PM

बार एसोसिएशन का शिष्टमंडल चार को मिलेगा सीएम से हजारीबाग में विशेष न्यायालय स्थापित करने की मांग करेंगेहजारीबाग. सिविल कोर्ट हजारीबाग से भारी संख्या में मुकदमों का स्थानांतरण रामगढ़ कर दिया गया है. रामगढ़ में व्यवहार न्यायालय का कामकाज शुरू हो जाने के बाद बार एसोसिएशन हजारीबाग सिविल कोर्ट में विशेष न्यायालय स्थापित करने की मांग को लेकर आंदोलन चला रहा है. इसी क्रम में बार एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल चार दिसंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेगा. मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने के लिए स्थानीय विधायक मनीष जायसवाल ने समय लिया है. शिष्टमंडल का नेतृत्व बार के सचिव राजकुमार राजू करेंगे. इनके साथ उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार मन्ने, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद के अलावा कई वरीय अधिवक्ता शामिल होंगे. सचिव राजकुमार राजू ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिल कर पूर्व में उन्हें दिये गये मांग पत्रों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया जायेगा. क्या है मांगे : मुकदमे रामगढ़ चले जाने से बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की कार्य क्षमता प्रभावित न हो इसके लिए यहां उच्च न्यायालय का सर्किट बेंच स्थापित करने, विजिलेंस कोर्ट का पूर्ण संचालन, सीबीआइ का विशेष न्यायालय, कोल बेयरिंग ट्रिब्यूनल, इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल, रेवन्यू बोर्ड ट्रिब्यूनल, डायरेक्टरेट ऑफ रिकवरी ट्रेबुनल कोर्ट स्थापित करने की मांग शामिल है. इसके अलावा जिला में रोजगार का सृजन करने के लिए उद्योग-धंधा स्थापित करने, मेडिकल कॉलेज की स्थापना जल्द से जल्द करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version