7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..सड़क नर्मिाण काम धीमा, ग्रामीण चिंतित

..सड़क निर्माण काम धीमा, ग्रामीण चिंतित फोटो : गिद्धौर 1 में पुलिया बनाने को लेकर बनाया गया गड्ड्ढा ़ गिद्धौर. पीएमजीएसवाइ के तहत बनाये जानेवाली पक्की सड़कों की धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य से ग्रामीण परेशान है़ं कितनी सडकों का निर्माण हो पायेगा और कितने अधर में लटकेगा इस पर सवालिया निशान उठने […]

..सड़क निर्माण काम धीमा, ग्रामीण चिंतित फोटो : गिद्धौर 1 में पुलिया बनाने को लेकर बनाया गया गड्ड्ढा ़ गिद्धौर. पीएमजीएसवाइ के तहत बनाये जानेवाली पक्की सड़कों की धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य से ग्रामीण परेशान है़ं कितनी सडकों का निर्माण हो पायेगा और कितने अधर में लटकेगा इस पर सवालिया निशान उठने लगा है़ एक ओर से अधिक समय बीत जाने के बाद भी संवदेक कार्यों को गति नहीं दे पा रहें हैं. प्रखंड में लगभग आठ पक्की सड़कों का निर्माण कार्य एचएससीएल द्वारा किया जाना है़ उक्त सडकों के निर्माण कार्य में पांच का काम हजारीबाग के जयप्रकाश कंस्ट्रक्शन को मिला है़ सबसे बदतर स्थिति इसी की है़ एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी संवेदक द्वारा कार्यों को गति नहीं दिया गया है़ जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है योजनाओं का लागत मूल्य भी बढ़ता जा रहा है़ स्थल पर ना तो मेटेरियल हो और ना ही पर्याप्त मजदूऱ दूसरी ओर सडक उखाड़ कर छोड़ दिये जाने से लोगों को परेशानी हो रही है़ उपायुक्त से ग्रामीणों ने योजनाओं को जल्द पुरा कराने की मांग की है़ दूसरी बार हुई टेंडरप्रखंड के लाइफ लाइन सड़कों में से गिद्धौर-ब्रह्मपुर सड़क है़ जिसकी टेंडर दूसरी बार हुई है़ संवेदक के लापरवाही के कारण पहले इस सड़क पर कार्य नहीं हो पाया था़ इस बार भी संवेदक ने एक साल में मात्र मिट्टी-मोरम का काम किया है़ वर्तमान में सड़क में पुलिया बनाये जाने को लेकर गड्डा गोदा जा रहा है़ उक्त गड्डों के कारण दुर्घटना हो रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें