महिलाओं ने एनटीपीसी का कार्य दूसरे दिन भी बंद रखा फोटो : टंडवा 1 में काम बंद कराती महिलाएं, 2 में जीएम से बात करते उपायुक्त़ टंडवा. एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन का बीड़ा इस बार महिलाओं ने अपने जिम्मे लिया है़ रोजगार समेत अन्य मांग को लेकर दूसरे दिन भी एनटीपीसी काम को बंद करा दिया़ कामता गांव के आक्रोशित महिलाओं ने मंगलवार को ही परियोजना के सभी कार्य को बंद करा दिया था़ पुन: बुधवार को परियोजना कार्य शुरु होने की भनक महिलाओं को हुई, महिलाएं लाठी-डंडे लेकर कार्य स्थल पहुंची व कार्य बंद करा दिया़ महिलाएं प्रत्येक घर से एक परिवार को रोजगार, मुआवजा बढ़ाने, प्रत्येक परिवार को पेंशन, जमीन व मकान का भुगतान, बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहें है़ आंदोलन का नेतृत्व का रही मुनेजा खातून ने बताया कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा़ मौके पर किरन देवी, जबरी खातून, फातीमा खातून, फगुनी देवी, बबीता देवी, चिंता देवी , इशरत जहा समेत दर्जनों महिलाएं शामिल थे़ उपायुक्त पहुंचे एनटीपीसी कार्यालय चतरा से कल्याणपुर जाने के क्रम में उपायुक्त अमित कुमार एनटीपीसी कार्यालय पहुंचे़ जहां उन्होंने एनटीपीसी कार्य बंद कराये जाने से संबंधित पूछताछ पधिकारियों से की. साथ ही उत्पन्न विवाद को लेकर दंडाधिकारी नियुक्त करने की बात कही़ मौके पर जीएम आरके सिंह, एजीएम एके मुंडा, एसएच चौहान समेत कई उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
महिलाओं ने एनटीपीसी का कार्य दूसरे दिन भी बंद रखा
महिलाओं ने एनटीपीसी का कार्य दूसरे दिन भी बंद रखा फोटो : टंडवा 1 में काम बंद कराती महिलाएं, 2 में जीएम से बात करते उपायुक्त़ टंडवा. एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन का बीड़ा इस बार महिलाओं ने अपने जिम्मे लिया है़ रोजगार समेत अन्य मांग को लेकर दूसरे दिन भी एनटीपीसी काम को बंद करा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement