19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ देह व्यापार मामले का खुलासा, चार को जेल

लीड ़ देह व्यापार मामले का खुलासा, चार को जेल बड़ा बाजार मल्लाह टोली के पास स्थित मनोकामना होटल में मंगलवार देर रात पुलिस ने की छापामारी हजारीबाग. हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार मल्लाह टोली के पास स्थित मनोकामना होटल में मंगलवार देर रात पुलिस ने छापामारी की. जिसमें देह व्यापार होने का मामला प्रकाश […]

लीड ़ देह व्यापार मामले का खुलासा, चार को जेल बड़ा बाजार मल्लाह टोली के पास स्थित मनोकामना होटल में मंगलवार देर रात पुलिस ने की छापामारी हजारीबाग. हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार मल्लाह टोली के पास स्थित मनोकामना होटल में मंगलवार देर रात पुलिस ने छापामारी की. जिसमें देह व्यापार होने का मामला प्रकाश में आया है. एक दिसंबर की देर रात सदर इंस्पेक्टर राजीव रंजन के नेतृत्व में होटल में छापामारी की गयी. कमरा नंबर 105 में एक महिला मीना देवी और एक नाबालिग लड़की (दोनों कुजू निवासी) मिली. नाबालिग कमरे में रो रही थी. पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की. उसने बताया कि देह-व्यापार के लिए मुझे उत्प्रेरित किया जा रहा है. कमरा नंबर 106 की भी तलाशी ली गयी. जिसमें एक महिला रेणु (नूरा निवासी) और एक युवक गुड्ड उर्फ नंद किशोर यादव (गिरिडीह निवासी)मिले. पूछताछ में पुलिस को महिला ने बताया कि मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया गया है. दोनों कमरे के बिस्तर से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.आरोपियों पर मामला दर्ज : इस मामले में बड़ा बाजार टीओपी पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें होटल प्रबंधक जीतेंद्र यादव (कोडरमा निवासी), होटल संचालक पुन्नू गोप,पकड़ा गया युवक गुड्ड उर्फ नंद किशोर यादव, मीना देवी,रेणु पर देह व्यापार करने का मामला दर्ज किया गया है. टीओपी प्रभारी रमाशंकर मिश्र ने कहा कि गुप्त सूचना पर मनोकामना होटल में छापामारी की गयी. प्रबंधक से होटल में रह रहे लोगों की जानकारी मांगी तो उसने प्रस्तुत नहीं किया. पकड़े गये लोगों ने पुलिस को बताया कि होटल प्रबंधक की जानकारी में ऐसे धंधे फल-फूल रहे हैं. जेल भेजे गये : देह व्यापार करने के आरोप में होटल प्रबंधक जीतेंद्र यादव, गुड्ड उर्फ नंद किशोर,मीना देवी और रेणु को पुलिस ने जेल भेज दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें