ओके़ दो महिलाओं से 80 हजार रुपये की छिनतई

ओके़ दो महिलाओं से 80 हजार रुपये की छिनतई हजारीबाग. शहर में दो स्थान पर रुपये छिनने की घटना हुई. पहली घटना कोर्रा टीओपी क्षेत्र में घटी है. सिंघानी की महिला राधा देवी (पति गणेश ठाकुर) बैंक से 21 हजार रुपये निकाली. पांच सौ रुपये की खरीदारी की. वह 20 हजार 500 रुपये लेकर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:14 PM

ओके़ दो महिलाओं से 80 हजार रुपये की छिनतई हजारीबाग. शहर में दो स्थान पर रुपये छिनने की घटना हुई. पहली घटना कोर्रा टीओपी क्षेत्र में घटी है. सिंघानी की महिला राधा देवी (पति गणेश ठाकुर) बैंक से 21 हजार रुपये निकाली. पांच सौ रुपये की खरीदारी की. वह 20 हजार 500 रुपये लेकर घर जा रही थी. दो लाल काला पल्सर मोटरसाइकल पर सवार युवक सिंघानी पुल के पास थैले को झपट्टा मार फरार हो गये. दूसरी घटना प्रधान डाकघर चौक पर हुई. बभनबै गांव की महिला धनेश्वरी देवी 60 हजार रुपये बैंक से निकासी कर घर जा रही थी. इसी क्रम में ब्लू पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पीछे से पहुंचे और महिला से पैसे छीन कर चलते बने. घटना की सूचना पाते ही एसपी अखिलेश झा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने सभी थाना में नाकाबंदी और मोटरसाइकिल जांच करने का आदेश दिया है़