..पति के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी : गुलशन

..पति के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी : गुलशन फोटो- 2 सीएच 2 में लोगों से वोट मांगती मुखिया प्रत्याशीचतरा़ गोढाई पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गुलशन परवीन ने डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ साथ ही कहा कि पिछले पांच वर्षों में उनके पति पूर्व मुखिया मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:29 PM

..पति के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी : गुलशन फोटो- 2 सीएच 2 में लोगों से वोट मांगती मुखिया प्रत्याशीचतरा़ गोढाई पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गुलशन परवीन ने डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ साथ ही कहा कि पिछले पांच वर्षों में उनके पति पूर्व मुखिया मो इकबाल ने बहुत सारे विकास के कार्य किये़ मुझे अधूरे कार्यों को पूरा करने का पुन: अवसर दें. पंचायत का चहुंमुखी विकास करूंगी़ मतदाताओं से कहा कि आप सोंच समझकर उचित निर्णय लें. उन्होंने गोढ़ाई खाप, सिंदुआरी, परेंदा, भगवनियां, बधार, सलैया, मनातु, बसरिया, मनदखाप, कसियाडीह, गेरवां, पाओ आदि गांवों में जनंसपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान उनके पति मो इकबाल, मो अमजद, मो नाजिर, मो मुमताज, मो सागीर सहित कई उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version