..रोजगार सृजन कर बेरोजगारी दूर करूंगी : चांदो
..रोजगार सृजन कर बेरोजगारी दूर करूंगी : चांदो फोटो- 2 सीएच 4 में चांदो देवीचतरा़ पाराडीह पंचायत के महिला मुखिया प्रत्याशी चांदो ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में अधिक से अधिक वोट करने की अपील की़ उन्होंने लोगों से कहा कि जिस तरह पांच वर्ष मुखिया […]
..रोजगार सृजन कर बेरोजगारी दूर करूंगी : चांदो फोटो- 2 सीएच 4 में चांदो देवीचतरा़ पाराडीह पंचायत के महिला मुखिया प्रत्याशी चांदो ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में अधिक से अधिक वोट करने की अपील की़ उन्होंने लोगों से कहा कि जिस तरह पांच वर्ष मुखिया रहकर पंचायत का कई विकास कार्य किया, आगे भी गरीबों के उत्थान, महिलाओं को सम्मान व रोजगार सृजन कर बेरोजगारी दूर करने का काम करूंगी़ मेरे पास समस्याओं को दूर करने की योजना है़ आप मुझे विजयी बनाये़ मैं आपकी योजना को क्रियान्वित करके दिखाउंगी़ मौके पर बडी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे़