..मतगणना की जानकारी दी गयी

..मतगणना की जानकारी दी गयी फोटो : मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक 2 सीएच 8 में़ चतरा. पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान पदाधिकारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया़ अंबेदकर भवन में मतगणना सहायक व प्रशिक्षण भवन में माइक्रो ऑबजर्वर व काउंटिंग सुपरवाइजर को मतगणना से संबंधित जानकारी दी गयी़ प्रशिक्षण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:29 PM

..मतगणना की जानकारी दी गयी फोटो : मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक 2 सीएच 8 में़ चतरा. पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान पदाधिकारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया़ अंबेदकर भवन में मतगणना सहायक व प्रशिक्षण भवन में माइक्रो ऑबजर्वर व काउंटिंग सुपरवाइजर को मतगणना से संबंधित जानकारी दी गयी़ प्रशिक्षण में मतगणना करने, प्रपत्रों की जानकारी व मतपेटी को खोलने के बारे में बताया गया़ साथ ही मतगणना के दौरान बरती जाने वाले सावधानी की जानकारी दी गयी़ मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार झा, देवेंद्र कुमार, एपीओ प्रदीप कुमार, महावीर राम, संतोष कुमार, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मिथलेश कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया़

Next Article

Exit mobile version