..साथ मिला, तो विकास नजर आयेगा : कल्पना

..साथ मिला, तो विकास नजर आयेगा : कल्पना फोटो : लावालौंग 4 में जनसंपर्क चलाते मुखिया प्रत्याशी़लावालौंग. लमटा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कल्पना देवी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस क्रम में मतदाताओं से अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर विजय बनाने की अपील की़ कहा कि पंचायत के हर समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:29 PM

..साथ मिला, तो विकास नजर आयेगा : कल्पना फोटो : लावालौंग 4 में जनसंपर्क चलाते मुखिया प्रत्याशी़लावालौंग. लमटा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कल्पना देवी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस क्रम में मतदाताओं से अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर विजय बनाने की अपील की़ कहा कि पंचायत के हर समस्या से भलीभांति परिचित हूं. इसलिये मुझे आपसभी का साथ चाहिये़ ताकि मैं इस क्षेत्र को विकास के रास्ते पर ले जा सकूं. उन्होंने कहा कि उनके पति मुखिया अमित चौबे ने पिछले पांच वर्षों में कई विकास कार्य किये़ इसलिये मुझे अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिये अवसर दे़ बिजली, पानी, सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्या को दूर करुंगी़ कल्पना ने लमटा, डाढा, बक्सी, आतमपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस मौके पर पवन प्रसाद, राहुल कुमार, बसंती देवी, सुभद्रा देवी समेत काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version