8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फादर केविन मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल आज

हजारीबाग : फादर केविन ग्रोगन मेमोरियल वॉलीबॉल व बास्केट टूनामेंट 2013 का आयोजन संत जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में किया गया. टूर्नामेंट दो दिनों तक चलेगा. वॉलीबॉल में बालिकाओं की सात व बालकों की छह तथा बास्केट बॉल में बालक वर्ग की पांच एवं बालिका वर्ग की चार टीम भाग ले रही हैं. आज खेले […]

हजारीबाग : फादर केविन ग्रोगन मेमोरियल वॉलीबॉल व बास्केट टूनामेंट 2013 का आयोजन संत जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में किया गया. टूर्नामेंट दो दिनों तक चलेगा. वॉलीबॉल में बालिकाओं की सात व बालकों की छह तथा बास्केट बॉल में बालक वर्ग की पांच एवं बालिका वर्ग की चार टीम भाग ले रही हैं.

आज खेले गये वॉलीबॉल में मैच में संत जेवियर्स ने संत रॉबट स्कूल को हराया. दूसरा मैच में केंद्रीय विद्यालय मेरु ने विवेकानंद स्कूल को पराजित किया. बास्केटबॉल में केंद्रीय विद्यालय मेरु ने संत स्टीफन स्कूल को हरा कर विजय रहा. दूसरे मैच में संत जेवियर्स स्कूल ने संत रॉबल स्कूल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. लीग विधि के आधार से खेल का संचालन होगा.

वॉलीबॉल का सेमीफाइनल (बालिका): 17 नवंबर को वॉलीबॉल का पहला सेमी फाइनल कार्मेल स्कूल व केविएस मेरू के बीच होगा. दूसरा सेमीफाइनल संत रोबर्ट बालिका व संत रोबर्ट स्कूल सिंदूर के बीच खेला जायेगा. वॉलीबॉल बालक : में पहला सेमी फाइनल में संत जेवियर्स व आरकेएसएम हजारीबाग तथा दूसरा सेमी फाइनल संत रोबर्ट व केंद्रीय विद्यालय मेरु हजारीबाग के बीच खेला जायेगा. बास्केट बॉल बालक वर्ग : पहला सेमी फाइनल संत जेवियर्स स्कूल ए टीम व संत जेवियर्स स्कूल बी टीम के बीच खेला जायेगा.

दूसरा सेमीफाइनल आरकेएसएम बनाम के विएस मेरू के बीच होगा. बास्केट बॉल बालिका वर्ग : संत जेवियर्स स्कूल ए टीम व संत जेवियर्स स्कूल बी टीम के बीच सेमीफाइनल के बीच होगा .सभी सेमीफाइनल व फाइनल मैच 17 नवंबर को खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें