उग्रवादियों पर सख्ती बरतें

एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक हजारीबाग : उग्रवादी संगठन जेपीसी व टीपीसी पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश अपराध समीक्षा की बैठक में एसपी मनोज कौशिक ने दिया. जिन थानों में जेपीसी व टीपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्यों को नामजद आरोपी बनाया गया है, उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार करें. एसपी ने नक्सल विरोधी अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2013 3:18 AM

एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक

हजारीबाग : उग्रवादी संगठन जेपीसी व टीपीसी पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश अपराध समीक्षा की बैठक में एसपी मनोज कौशिक ने दिया. जिन थानों में जेपीसी व टीपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्यों को नामजद आरोपी बनाया गया है, उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार करें.

एसपी ने नक्सल विरोधी अभियान चलाने पर जोर देते हुए कहा कि सूचनाओं का संकलन वरीय अधिकारियों के बीच सूचनाओं का आदान- प्रदान करने, नक्सली गतिविधि की जानकारी होते ही त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित थाना को हमेशा अलग रहने का निर्देश दिया है. वीआइपी डय़ूटी में तैनात पुलिस कर्मी व पदाधिकारी लापरवाही पाये जाने पर तुरंत कार्रवाई करने की हिदायत दी है. वीआइपी के आने व जाने के मार्ग पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश एसपी ने दिया है.

इसके अलावा पुराने मामले का निष्पादन शीघ्र करें. दर्ज प्राथमिकी पर जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश एसपी ने दिया है. मामले का निष्पादन करने के लिए दिया गया लक्ष्य पूरा नहीं करनेवाले थानेदार पर कार्रवाई करने की बात एसपी ने कही है. अपराध समीक्षा की बैठक में जिला के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर एवं सभी थानेदार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version